Ram AvtarKatiyar
Part of Article - Ram AvtarKatiyar
नाम – राम अवतार कटियार
पद – समाज सेवक एवं शिक्षाविद्, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड – 71183297
परिचय –
कानपुर देहात के सबसे पुराने महाविद्यालय श्री राम अवतार महाविद्यालय के
संस्थापक श्री राम अवतार कटियार न केवल एक वरिष्ठ समाजसेवी हैं, अपितु क्षेत्र के
नामचीन शिक्षाविद के रूप में भी जाने जाते हैं. कानपुर देहात के अंतर्गत सबसे पहला
डिग्री कॉलेज स्थापित करने का श्रेय राम अवतार जी को ही जाता है, जिसके माध्यम से
वर्तमान में न केवल बुथौली ग्राम अपितु दूर-दराज के विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा प्राप्त
कर अपना भविष्य उज्जवल कर रहे हैं.
वर्ष 1956 में एक निर्धन परिवार में जन्में राम अवतार जी ने संघर्षरत जीवन
व्यतीत किया है. कठिनाईपूर्वक प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात वर्ष 1980
में वें राजपुर आए तथा स्नातक की डिग्री प्राप्त की. स्नातकोत्तर करते समय उनके
अंतर्मन में यह भाव आया कि गरीब तबके की जनता के लिए शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है.
इसके उपरांत वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग में उन्हें नौकरी एवं
साक्षात्कार के लिए अवसर भी मिले, जिन्हें उन्होंने कुछ निजी कारणों से और समाज
उत्थान की ...